नईसराय: नई सराय शाडोरा रोड पर बुवाई मशीन की पंजी पेट में घुसने से किसान की दर्दनाक मौत
बुधवार की शाम 4.30 बजे खेत में गेहूं बुवाई के लिए ट्रैक्टर ले जा रहे किसान की दर्दनाक मौत हो गई। ढलान पर रखा ट्रैक्टर अचानक आगे बढ़ गया जिससे बोनी मशीन की पंजी में किसान फंस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कस्बे के शाडोरा रोड़ किनारे निवाद करने वाला 55 वर्षीय किसान फूलसिंह पाल अपने खेत में फसल बुवाई के लिए एक दूसरे किसान का ट्रैक्टर मांग कर लाया था।