सुल्तानपुर: कटका क्लब सामाजिक संस्था द्वारा यातायात माह के तहत अयोध्या प्रयागराज राजमार्ग पर टाटियानगर बाजार में ब्रेकर की स्थिति
सुल्तानपुर जिले की सामाजिक संस्था कटका क्लब के द्वारा यातयात माह के तहत आज रविवार को शाम 5.30 बजे अयोध्या प्रयागराज राजमार्ग स्थित टाटियानगर बाजार में स्थिति ब्रेकर कि पेंटिंग की गई। इस मौके पर कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि हाइवे पर स्थित ब्रेकर बड़ी दुर्घटना को दावत देते हैं यात्री तेज स्पीड से गाड़ी चलाते समय हाइवे पर ब्रेकर नहीं देखत