बागेश्वर: छठे राज्य वित्त आयोग की टीम ने जिले में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया, संतरे की पैदावार को पहचान दिलाने पर दिया ध्यान
बागेश्वर। छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. रविशंकर एवं सदस्य डॉ. एमसी जोशी व पीएस जंगपांगी बागेश्वर में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। बुधवार को करीब दो बजे पहले दिन उन्होंने गरुड़ नगर पंचायत भवन, नीलेश्वर वृद्धाश्रम, पिंडारी रोड पर ताम्र व कीवी आउटलेट का निरीक्षण किया। आयोग ने संतरे की पैदावार को विशेष पहचान दिलाने पर जोर दिया। बागनाथ व बैजनाथ मंदिरों का भी न