खरगौन: जिला अस्पताल की गायनिक ओटी का निरीक्षण, लक्ष्य टीम ने गुणवत्ता की सराहना की
खरगोन, मंगलवार दोपहर 3 बजे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के “लक्ष्य” कार्यक्रम के तहत स्टेट और नेशनल लेवल ऑफिसर डॉ. शकीला शेरपु ने खरगोन जिला अस्पताल की गायनिक ओटी का निरीक्षण किया। उन्होंने रिकॉर्ड, स्टाफ इंटरव्यू और कार्यप्रणाली का मूल्यांकन कर टीम के प्रदर्शन को सराहा। डॉ. शेरपु ने कहा कि स्टाफ की कमी के बावजूद यहां की टीम उत्कृष्ट कार्य कर रही है।