प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ पुलिस की कार्रवाई, अवैध टोपीदार बंदूक सप्लाई करने वाला वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह एवं पुलिस उप अधीक्षक गजेन्द्र सिंह राव के मार्गदर्शन में शहर कोतवाल दीपक बंजारा के नेतृत्व में गठित टीम ने आर्म्स एक्ट में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया।