मवाना: बहसूमा के सड़क वाले मोहल्ले में चार दुकानों में चोरी की वारदात, सीओ मवाना मौके पर पहुंचे
Mawana, Meerut | Nov 8, 2025 शुक्रवार की रात बहसूमा के सड़क वाला में चोरों ने चार व्यापारियों की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने मनोज पकौड़ी, बिल्लू, सुभाष जैन और हरीश गोयल चारों की दुकान में कुंबल कर वह शटर तोड़कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया । शनिवार को मामले की जानकारी होने पर जहां हड़कंप मच गया वहीं को मवाना शनिवार 11:00 बजे सीओ मौके पर पहुंचे।