मुरादाबाद: मुख्यमंत्री के वंदे मातरम वाले बयान पर डॉ. एसटी हसन का बयान- जब तक उसमें ज़मीन की पूजा है, हम वंदे मातरम नहीं गाएंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्कूल कॉलेज में वंदेमातरम जरूरी वाले बयान पर बोले पूर्व सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा वंदेमातरम का विरोध 150 साल से मुसलमान करते आ रहे है,किसी भी मुसलमान ने जनगण मन का विरोध नहीं किया वन्देमातरम का विरोध करने की वजह सिर्फ के है कि उसमें जमीन की पुजा की जा रही हैं हम अपनी मातृभूमि के लिए अपनी जान कुर्बान कर सकते है पूजा नहीं करते।