छपरा: छपरा सदर अस्पताल में मारपीट और अवैध दलाली, सिविल सर्जन ने तीन चिकित्सकों का किया तबादला
Chapra, Saran | Nov 27, 2025 छपरा सदर अस्पताल में मारपीट एवं अनियमित दलाली को लेकर सिविल सर्जन द्वारा कड़ा एक्शन लिया गया है. तीन डॉक्टरों पर कार्रवाई करते हुए तबादला कर दिया गया है. डॉक्टर मेराज आलम कोई इमरजेंसी से हटाकर रिवील गंज भेजा गया है. डॉ राजीव कुमार अमन को मसरख रेफरल अस्पताल में प्रतिनियुक्ति एवं डॉक्टर संतोष कुमार को ART इंचार्ज बनाया गया है.