ललितपुर: ललितपुर पुलिस ने 6 साल से फरार ₹50,000 की इनामिया महिला ठग को लखनऊ से किया गिरफ्तार
ललितपुर पुलिस एवं एसटीएफ ने निवेशकों के करोड रुपए हड़पने के मामले में, सदर कोतवाली पर दर्ज मुकदमे के मामले में ₹50000 की इनामियां महिला ठग को लखनऊ स्थित उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया है। उक्त महिला ठग ने वर्ष 2019 में ललितपुर के लोगों से करोड़ों रुपए का निवेश कराकर, उसकी कंपनी एक ही रात में कागजात लेकर फरार हो गई थी।