जिले में यूरिया खाद की लगातार कमी और कालाबाजारी को लेकर किसानों में गहरी नाराज़गी है। खाद वितरण व्यवस्था में सुधार नहीं होने से भारत आदिवासी पार्टी के नेतृत्व में अरनोद दलोट ब्लॉकों में विरोध दर्ज कराया। प्रत्येक उपखंड मुख्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर व्यवस्थित आपूर्ति की मांग उठाई।