मोहिउद्दीननगर: भासिंगपुर में सेवानिवृत्ति के बाद एचएम को समारोहपूर्वक विदाई दी गई
भासिंगपुर में रविवार की दोपहर बाद करीब 12: 32बजे सेवानिवृत्ति के उपरांत एचएम नसीरूद्दीन अंसारी को समारोह पूर्वक विदाई दी गई । इस दौरान स्थानीय लोगों ने एचएम को पाग, चादर एवं पुष्पमाला देकर सम्मानित किया। वहीं, एचएम के करीब तीन दशक के कार्यकाल को विद्यालय एवं क्षेत्र के लिए उपलब्धियों भरा बताया गया।