बुंडू: पांच परगना के पांच सफल जेपीएससी अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, लोगों में खुशी की लहर
Bundu, Ranchi | Nov 29, 2025 पांच परगना के पांच सफल जेपीएससी अभ्यर्थी को मिली नियुक्ति पत्र , लोगों में खुशी की लहर रांची जिला अंतर्गत बुंडू अनुमंडल क्षेत्र के पांच सफल जेपीएससी अभ्यर्थी सहित सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र मिलते ही पुरे पांच परगना क्षेत्र हर्ष का माहौल है।शुक्रवार को झारखंड सरकार द्वारा मोरहाबादी मैदान, रांची में कुल 8792