लक्सर: रूड़की और हरिद्वार से होकर आने-जाने वाली छह ट्रेनों में लगेंगे नई और आधुनिक तकनीकी वाले कोच
लक्सर-रुड़की और लक्सर-हरिद्वार से होकर आने जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में पुराने कोच हटाकर उनकी जगह आधुनिक कोच लगाए जाएंगे। ये कुछ पहले से ज्यादा आरामदायक व सुरक्षित हैं। नए कोच में सीटों की संख्या 72 से बढ़ाकर 80 की गई है। इससे गाड़ियों में होने वाली भीड़भाड़ कम होने की उम्मीद है। अभी तक वंदे भारत और कुछ दूसरी एयर कंडीशन गाड़ियों को छोड़कर बाकी तमाम ट्रेनो