मीरगंज: गोरा लोकनाथपुर घाट की टूटी सड़क का मरम्मत कार्य शुरू, पब्लिक एप की खबर का असर
मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव गोरा लोकनाथपुर स्थित पवन राम गंगा घाट तक जाने वाली सड़क जो हाल ही में आई बाढ़ में काटकर पूरी तरह से खस्ता हाल हो गई थी और फिर से जीवन पर रही है पब्लिक एप की प्रभावशाली खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया और पीडब्ल्यूडी विभाग ने रविवार को सुबह 10:00 बजे से ही एप्रोच रोड का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया