बिजावर: नगर परिषद बिजावर ने 15 दिवसीय 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा शुरू किया
छतरपुर कलेक्टर के निर्देश पर बिजावर नगर परिषद ने 15 दिवसीय 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े का आगाज किया है। बुधवार की सुबह करीब 9 बजे इस अभियान की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर में सफाई अभियान से हुई, जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित पूरी टीम ने हिस्सा लिया।