बुढ़ाना: पुलिस ने रेप के मुकदमे में वांछित दो आरोपियों राव उर्फ राका और जाहिद को धारा 64 में गिरफ्तार कर जेल भेजा
बुढ़ाना महिला थाना पुलिस ने रेप के तहत धारा 64 के अंतर्गत मुकदमे में वांछित होने पर दो आरोपी राव राफा उर्फ राका पुत्र असगर व जाहिद पुत्र अनवर निवासी थाना भवन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया रेप के मामले में 64 के बयान मे नाम दर्ज होने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया