अलीगंज: पाखल के पेड़ से लटककर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौके पर अलीगंज सीओ और जैथरा पुलिस फोर्स
Aliganj, Etah | Nov 25, 2025 जैथरा थाना क्षेत्र के नगला जउ में प्रेमपाल पुत्र रमेश उम्र करीब24 ने पाखल के पेड़ पर लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी जैथरा पुलिस को मंगलवार की दोपहर करीब3:20मिली।मौके पर अलीगंज क्षेत्राधिकारी नीतीश गर्ग और जैथरा के थानाध्यक्ष रितेश ठाकुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।घटना स्थल से साक्ष्य संकलित कर शव को कब्जे में लेकर एटा मोर्चारीभेजहे