मंझनपुर: पुलिस अधीक्षक ने मंझनपुर में जनसुनवाई की, फरियादियों की समस्याएं सुनीं और त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई के दिए निर्देश
कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा सोमवार को लगभग 11 बजे मंझनपुर स्थित पुलिस कार्यालय में आम जनमानस की समस्याओं के निस्तारण हेतु जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी-अपनी शिकायतें पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत कीं। एसपी राजेश कुमार ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना है।