राजगढ़: कालानाताल में पेयजल संकट के विरोध में ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने किया प्रदर्शन, मौके पर पहुंची JEN, आश्वासन पर माने
Rajgarh, Churu | Nov 29, 2025 चूरू जिले की राजगढ तहसील का गांव कालानाताल, जो कि पंचायत मुख्यालय है, जो सीर्फ मेघवाल बस्ती का गांव है में गत कई महिनों से पेयजल संकट गहराया हुआ है। वहीं शनिवार को सुबह से ही पेयजल संकट के विरोध में ग्रामीण महिला पुरूषों ने ग्राम पंचायत भवन कालानाताल के आगे बैठकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा धरना शुरू कर दिया।मौके पर पहुंची jen रितु के आश्वासन पर धरना उठाया।