छोटी सरवन: अंदरू का पाड़ा गांव में अज्ञात कारणों से युवती ने पिया जहर, हुई मौत, शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया
अंदरू का पाड़ा गांव में अज्ञात कारणों कि वजह से युवती ने पिया जहर हुई मौत,मंगलवार दोपहर 3 बजे दानपुर थाना पुलिस के एएसआई रवि थापा ने बताया कि 19 वर्षीय माया पुत्री कांतिलाल निवासी अंदरू का पाड़ा के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।