करावल नगर विधानसभा के पांचवें पुस्ता स्थित गली नंबर 7, सुभाष मोहल्ला के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित जीवन जीने को मजबूर हैं। क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि यहां पिछले कई वर्षों से सड़क का निर्माण कार्य शुरू ही नहीं किया गया। बार-बार शिकायतें दर्ज कराने और स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.