शामगढ़: शामगढ़ के परासली रोड पर लगेगा लघु उद्योग, अधिकारियों की टीम ने किया निरीक्षण
शामगढ़ के परासली रोड पर शासन द्वारा निर्देश देते हुए लगाया जाएगा लघु उद्योग, उद्योग को लेकर शासन द्वारा प्रस्तावित भूमि का जाकर अधिकारियों की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करते हुए मिली जानकारी अनुसार सर्वे क्रमांक 1432 प्रस्तावित भूमि का सर्वे करते हुए अधिकारियों की टीम नजर आई। शामगढ़ के परासली रोड पर लगेगा लघु उद्योग इसको लेकर तैयारीयां प्रारंभ।