दुर्गुकोंदल: ग्राम रसोली नांगहूर में जल संकट गहराया, पानी की टंकियां बनी शोपीस, ग्रामीण झरिया का पानी पीने को हैं मजबूर
तराई घोटिया के आश्रित ग्राम रसोली नागहुर और नेडगांव के ग्रामीण पीने के पानी के लिए आज भी संघर्ष कर रहे हैं।जल जीवन मिशन के तहत इन गांव में पानी की टंकिया बनाकर नल कनेक्शन तो कर दिया गया।लेकिन पानी की आपूर्ति शुरू हुए कुछ दिन हुए थे की बंद हो गई।परिणाम स्वरुप लाखों रुपए की योजनाएं आज गांव में शोपीस बनकर खड़ी है।और ग्रामीण झरिया का पानी पीने मजबूर हैं