डोमचांच: डोमचांच में मौत का सफर, थाने के सामने छत पर बैठे बच्चे, पुलिस बनी मूकदर्शक
सड़क सुरक्षा माह और यातायात नियमों के तमाम दावों की पोल डोमचांच में खुलती नजर आ रही है। यहाँ सवारी वाहनों पर क्षमता से अधिक यात्रियों को ढोना आम बात हो गई है, लेकिन हद तो तब हो गई जब मासूम बच्चों को गाड़ियों की छत पर बैठाकर सफर कराया जा रहा है। यह नजारा कहीं सुदूर गांव का नहीं, बल्कि डोमचांच थाने के ठीक समीप का है।