कृषि विभाग द्वारा बेमेतरा जिला के मड़ई गांव में किसानों के हित में फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के महत्व, लाभ, पंजीयन की प्रक्रिया, फसल कटाई प्रयोग (क्रॉप कटिंग), प्रीमियम भुगतान, प्राकृतिक आपदा की स्थिति में दावे (क्लेम) दाखिल करने की विधि सहित कई महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी देना रहा।