गौरीगंज: गौरीगंज महिला थाना के प्रयास से दो विवाहित जोड़े पुनः साथ रहने को राजी, कानून-व्यवस्था मजबूत
“मिशन शक्ति5.0 के तहत गौरीगंज महिला थाना में पति–पत्नी के बीच उत्पन्न विवादों की शिकायतों को सुना गया। प्रभारी निरीक्षक कंचन सिंह व उनकी टीम ने दोनों पक्षों को शांतिपूर्वक बैठाकर वार्ता की और समस्याओं के समाधान की दिशा में सार्थक पहल की।लंबे समय से चल रहे दांपत्य विवादों के बीच समझाने के बाद दो विवाहित जोड़ों ने आपसी सहमति से फिर से साथ रहने का निर्णय लिया