अकबरपुर: रुरा अकबपुर रोड पर हसनापुर बम्बा के आगे तेज रफ्तार दुग्ध वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, बुजुर्ग गंभीर घायल
रुरा थाना क्षेत्र के रुरा अकबरपुर रोड पर हसनापुर बम्बा के आगे एक तेज रफ्तार दुग्ध वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं राहगीरों ने उन्हें उपचार हेतु निजी अस्पताल भिजवाया।चौकी प्रभारी रामकिशुन वर्मा ने बताया कि घायल बुजुर्ग का नाम लक्ष्मीधर तिवारी उम्र करीब 70 वर्ष, बजरंग नगर रुरा निवासी है।