आगर: ग्राम मंगवालिया में आव नदी में डूबने से छायन के 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत, जिला अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
ग्राम मंगवालिया में बुधवार को आव नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमरसिंह पिता कालू सिंह उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम छायन के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व SDERF टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला। मृतक के शव का पोस्टमार्टम बुधवार दोपहर 3 बजे जिला अस्पताल आगर में कराया गया।