कटनी नगर: कटनी: पलायन कर रहे श्रमिकों को पिकअप में ठूस कर भरा जा रहा, यातायात पुलिस नहीं करती कार्रवाई
जिले में इन दोनों सोयाबीन कटाई के लिए बुंदेलखंड के सागर बीना गढ़ाकोटा सहित अन्य स्थान पर कटनी जिले के हजारों श्रमिक पलायन कर रहे हैं लेकिन उन्हें जाने के लिए वाहनों में ठूस-ठूस कर भरा जाता है पुलिस चेक पोस्ट से निकलने के बाद भी इन वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।आज बुधवार सुबह11:30 बजे बरगवां रोड पर ट्रैक्टर में खतरनाक तरीके से श्रमिको को ले जाया जा रहा था।