खकनार: खकनार पुलिस को बड़ी कामयाबी, डेढ़ साल से फरार शातिर चोर शेरू गिरफ्तार, अवैध पिस्टल बरामद
बुरहानपुर की खकनार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। डेढ़ साल से फरार चल रहा शातिर चोर शेरू भिलाला आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी ने वर्ष 2024 में ग्राम तुकईथड़ और डोईफोडिया में तीन बड़ी चोरी की वारदातों को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था। इन मामलों में 96 हजार, कपड़ों का बेग तथा एक व्यापारी की दुकान से 2 लाख रुपये से भरा बेग चोरी हुआ था। पुलिस ने सीसीटी