भानपुर: साउघाट के विभिन्न बूथों पर SIR को लेकर सक्रिय दिखे भाजपा नेता, लोगों को दी जानकारी
Bhanpur, Basti | Nov 27, 2025 बस्ती जिले के साउघाट के विभिन्न बूथों पर एस आई आर को लेकर भाजपा नेता सक्रिय दिखे । विभिन्न बूथों पर पहुंच कर भाजपा नेताओं ने लोगों को एस आई आर फॉर्म भरने के फायदे बताएं ,साथ ही लोगों को जागरुक भी किया ।आपको बता दें कि जिला प्रशासन की पहल पर लगातार राजनीतिक दल एस आई आर को भरवाने में लगे हुए हैं।