लिट्टीपाड़ा: लिट्टीपाड़ा- सिमलोंग ओपी क्षेत्र में मिला एक व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी
Litipara, Pakur | Nov 24, 2025 लिट्टीपाड़ा- सिमलोंग ओपी क्षेत्र के चटकम हटिया के समीप एक व्यक्ति का शव लिट्टीपाड़ा- सिमलोंग पुलिस ने बरामद किया है। जानकारी के अनुसार सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के 55 वर्षीय देव पहाड़िया चटकम हटिया आया हुआ था। जहां हटिया में लोगो के साथ शराब सेवन किया और हटिया परिसर में ही सो गया था। रात्रि में खुले आसमान पर पड़े रहने से ठंड के कारण उसकी मौत हो गई।