एत्मादपुर: हरियाणा पुलिस से बर्खास्त आरोपी को रेवाड़ी से दबोचा, जिसने पुलिस कर्मी की जेब से की थी चोरी
Etmadpur, Agra | Nov 9, 2025 थाना ट्रांस यमुना, सर्विलांस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिसकर्मी के आवास में हुई चोरी की वारदात का खुलासा। आरोपी वजीर सिंह को हरियाणा के रेवाड़ी से दबोचा गया। पूर्व हेड कांस्टेबल रहे वजीर ने चोरी व एटीएम से 45 हजार निकालने की बात कबूल की। पुलिस की तत्परता से आरोपी गिरफ्तार, वारदात का सफल पर्दाफाश।