शहर के चार्टन लॉज क्षेत्र में निर्माण सामग्री व लोहे से भरी पिकअप चढ़ाई में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में राह चल रहे स्कूली बच्चे व राहगीर बाल-बाल बचे। कई घंटों की मशक्कत के बाद निर्माण सामग्री हटाकर पिकअप को सीधा कर यातायात सुचारु करवाया गया। गुरुवार करीबन 4:00 बजे की घटना है