मंडला: पुलिस लाइन स्थित तरणताल के शुरू होने की उम्मीद, खिलाड़ियों को मिलेगा प्रशिक्षण
Mandla, Mandla | Nov 10, 2025 पुलिस लाइन परिसर में करीब डेढ़ दशक से बंद पड़ा 26 गुणे 15 मीटर का लार्निंग तरणताल अब जनवरी 2026 से शुरू होने की उम्मीद है। यहां तैराकी के इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह तरणताल वर्ष 2006 में 18 लाख की लागत से बना था, बाद में कई बार रेनोवेशन पर कुल 71 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। सोमवार को 12 बजे डीएसओ विकास खराडकर ने तरणताल शुरू करने की बात कही।