डुमरी: डुमरी विधायक सह JLKM केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने घाटशिला उपचुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया
Dumri, Giridih | Nov 9, 2025 डुमरी विधायक सह JLKM के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने रविवार को अपराह्न करीब 1.30 बजे घाटशिला उपचुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी किया।जिसमें निजी वेतन का 75% प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को दान करने, खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति की मांग,सभी प्रखंडों में ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था, मुसाबनी एवं धालभूमगढ़ में डिग्री कॉलेज की स्थापना आदि शामिल हैं।