जावरा: सगस बावजी के औटले के पास ग्राम धतरावदा में दो व्यक्तियों के बीच विवाद, मामला दर्ज, जांच जारी
Jaora, Ratlam | Nov 30, 2025 रिंगनोद पुलिस थाना से आज रविवार 30 नवंबर को शाम के 5:30 बजे मिली जानकारी के रेखाबाई पति बद्री लाल उर्फ समरथ पाटीदार उम्र 38 साल निवासी ग्राम धतरावदा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई बताया कि सगस बावजी के ओटले के पास कच्चा रास्ता ग्राम धतरावदा के स्थान पर मेरे पति बद्रीलाल पिता बालाराम पाटीदार के साथ अमृत राम पिता कारुलाल पाटीदार निवासी धतरावदा ने मारपीट की ।