नीमच नगर: ग्राम चल्दु में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना 'मन की बात', नीमच विधायक भी रहे मौजूद
रविवार को सुबह 11:00 बजे करीब मन की बात कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश नीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चल्दु के बूथ क्रमांक 268 और 269 पर उत्साहपूर्वक सुना गया। इस दौरान कार्यक्रम में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, चल्दु सरपंच महेंद्र सिंह शक्तावत, युवा नेता लोकेश चांगल सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।