सिंघवारा: NBW वारंटी अभियुक्त सदानंद पासवान उर्फ़ मुनचुन पासवान गिरफ्तार, थाने की बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए NBW (नॉन-बेलेबल वारंट) वारंटी अभियुक्त सदानंद पासवान उर्फ़ मुनचुन पासवान, पिता गणेश पासवान, निवासी बेलाशंकर, थाना विश्वविद्यालय, जिला दरभंगा को गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था और न्यायालय द्वारा जारी NBW का सामना कर रहा था।