किच्छा: लालपुर में ओडिशा की युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
लालपुर में ओडिशा की युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बीते मंगलवार को लालपुर निवासी अमित ने अपने मकान में किराए पर रहने वाली ओडिशा की युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। विरोध करने पर आरोपी अमित ने युवती की चादर से गला घोटकर हत्या कर दी थी।