गुन्नौर: गांव ईसमपुर डांडा में पराली जलाने पर लेखपाल और किसान के बीच नोकझोंक, किसान पर ₹1500 का जुर्माना
तहसील गुन्नौर क्षेत्र के गांव ईसमपुर डांडा में पराली जलाने पर लेखपाल ने किसान पर 1500 का जुर्माना जमा करवाया। इसे लेकर किसान और लेखपाल के बीच जमकर नोकझोंक हुई। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया। किसान सत्यपाल ने बताया कि वह अपने गेहूं की फसल की बुवाई के लिए खेत में गन्ने की पराली जला रहा था। आरोप है कि इसी दौरान लेखपाल सचिन वहां पहुंच गए।