चाईबासा: जिले के किसानों के बीच हस्तचालित एवं विद्युत चालित चारा काटने की मशीन का होगा वितरण
पश्चिमी सिंहभूम जिले के किसानों के बीच हस्त चालित एवं विद्युत चालित चारा काटने की मशीन वितरण किया जाएगा।जिला को 105 हस्त चालित और 66 विद्युत चालित चारा काटने की मशीन प्राप्त हुई है। जिसे स्थानीय किसानों को 75% एवं 90% सरकारी अनुदान पर दिया जाएगा। उपायुक्त के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि उक्त वितरण योजना का बृहद प्रचार प्रसार किया जाए।