कुर्था: कुर्था में दो दिन वाहन जांच अभियान चला, ₹18,500 का चालान कटा, हेलमेट पर ज़ोर
Kurtha, Arwal | Nov 30, 2025 कुर्था पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया, जिसमें बिना कागजात और हेलमेट सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कुल 18,500 रुपये का चालान कटाया गया। शनिवार को 11हजार और रविवार को 7,500रुपये के चालान वसूले गए। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर थाने की टीम ने हेलमेट जागरूकता पर जोर देते हुए बिना हेलमेट चलने वालों को दंडित किया गया,