चाकुलिया: नीमडीहा गांव में महिला और पुरुषों ने श्रमदान कर झाड़ियों की सफाई की
चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत के नीमडीहा गांव की महिला और पुरूषों ने बुधवार दोपहर 2 बजे को श्रमदान कर सड़क किनारे उगी जंगली झाड़ियों की साफ - सफाई की है। महिलाओं ने कहा कि नीमडीहा गांव के सीमा से अमलागोड़ा गांव तक कच्ची सड़क किनारे झाड़ियां उग आने से सड़क पर आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।