रानीगंज: खेत में पानी लगाने जा रहे पूरेरामसहाय गांव के निवासी व्यक्ति को बोलेरो चालक ने मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
रानीगंज थाना क्षेत्र के पूरेरामसहाय गांव निवासी राम मिलन सरोज ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है। पीड़ित का छोटा भाई रमेश कुमार बीते 9 सितम्बर की सुबह 7 बजे के आसपास नहर का पानी लगाने अपने खेत में जा रहा था। इतने में रानीगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलरो जिसका नंबर UP70AM8753 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसे गंभीर चोट आ गई। सूचना पर पीड़ित मौके