सोनुआ: यूथ क्लब सोनुआ के रक्तदान शिविर में 76 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ
यूथ क्लब सोनुआ द्वारा सुमिता होता फाउंडेशन के सहयोग से रविवार को लगभग 11 बजे से शाम 4 बजे सोनुआ में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. सोनुआ कैम्प के सहायक कमांडेंट विकास कुमार, सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता, डॉक्टर जयश्री किरण और डॉक्टर राजकुमार मरांडी ने स्व० डॉक्टर सुधीर कुमार और स्व० अनंत राम के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित करके शिवि