सीहोर: जिले के बिलकिसगंज थाने में एसडीओपी पूजा शर्मा ने कोम्बिंग गस्त टीम को किया ब्रीफ, रात भर चली कार्रवाई
Sehore, Sehore | Nov 7, 2025 सीहोर: कोम्बिंग गस्त में जिले के बिलकिसगंज थाने में एसडीओपी पूजा शर्मा ने टीम को किया ब्रीफ।एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर रात भर चले पुलिस के कोम्बिंग गस्त में बिलकिसगंज में एसडीओपी पूजा शर्मा ने टीम को ब्रीफ किया एसडीओपी के निर्देशन में कार्रवाई चली वहीं जिले भर में जिलेभर में करीब 229 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।