सिद्धमुख: राजगढ सिद्धमुख सड़क पर मांगला के पास कंटेनर की टक्कर से गंभीर घायल बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान हुई मौत, मामला दर्ज
Sidhmukh, Churu | Nov 29, 2025 राजगढ सिद्धमुख सडक़ मार्ग पर गांव मांगला व किशनपुरा के बीच बाइक पर जा रहे एक युवक को कन्टेनर की टक्कर मारने से गंभीर घायल युवक सन्नी पुत्र कृष्ण 29 वर्ष निवासी दाणी केंदू तहसील हांसी जिला हिसार की उपचार के दौरान हिसार के अस्पताल में मौत हो गई। घटना 26 नवम्बर सांय 7 बजे की है।रणसिंह पुत्र रामकरण नाई 40 साल निवासी किशनपुरा ने आज राजगढ में मामला दर्ज करवाया है।