रामगढ़: पूर्व पैंथर प्रभारी तिलक बहादुर ने बेटी की शादी में दिया सहयोग
रामगढ़ स्थित वार्ड नंबर 4 रामनगर निवासी स्वर्गीय रघुवीर चंद्रवंशी की पुत्री सलोनी कुमारी के विवाह को लेकर पूर्व पैंथर पर भारी ने शनिवार को 12:00 बजे दिन में मदर स्वरूप ड्रेसिंग छोटा टेबल और कुर्सी सहयोग के रूप में दिया है। यह उपहार ज्ञान महिला समिति के प्रयास पर रामगढ़ थाना के पूर्व पैंथर प्रभारी तिलक बहादुर जी के सौजन्य से दिया गया है।