अरवल: मोकरी गांव के बुन्देल कुमार की संदिग्ध मौत, दरौंदा में किराए के मकान से अग्निशमन सिपाही का शव बरामद
Arwal, Arwal | Nov 30, 2025 संदिग्ध हालात में दरौंदा थाना क्षेत्र के पिपरा में अग्निशमन विभाग में तैनात बुन्देल कुमार शव रविवार को किराए के मकान से मिला। अरवल मोकरी गांव निवासी बुन्देल पिछले दो वर्षों से दरौंदा में सिपाही के पद पर कार्यरत थे और थाना से मात्र 200 मीटर दूर अकेले रहते थे। पांच वर्ष पूर्व हुई शादी के बाद उनका चार वर्षीय बेटा भी है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।